होम / Ankita Murder Case: हरीश रावत पहुंचे परिजनों के घर, सीएम धामी ने लिया बड़ा संकल्प, जानें पूरी अपडेट

Ankita Murder Case: हरीश रावत पहुंचे परिजनों के घर, सीएम धामी ने लिया बड़ा संकल्प, जानें पूरी अपडेट

• LAST UPDATED : September 26, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, देहरादून: भारी बवाल के बाद रविवार को अंकिता भंडारी के शव का अंतिम संस्कार हो गया है। वहीं अब इस मामले में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सोमवार को उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अंकिता के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे, तो वहीं सीएम धामी ने दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने की बात कही है। वहीं

‘दोषियों को सख्त और जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध’
अंकिता हत्याकांड पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चले इसके लिए न्यायालय से अनुरोध कर लिया गया है। इससे गुनाहगारों को तत्काल सजा मिलेगी। भविष्य के लिए ये घटना नजीर बने और आगे आने वाले समय में हमारी बेटियां सुरक्षित रहें इसके लिए ये फैसला लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंकिता के साथ जघन्य अपराध हुआ है। कोई भी अपराधी जांच से नहीं बचेगा और न ही किसी कीमत पर छूटेगा। दोषियों को सख्त और जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। इसके लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। उत्तराखंड में इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फर्जी होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस चलाने पर लगेगी लगाम
प्रदेश में होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से सख्त नियमावली बनाई जाएगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे को नियमावली बनाने के निर्देश दिए हैं।

महाराज ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए सरकार की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। होटल, रिजॉर्ट व गेस्ट हाउस में काम करने वाली बेटियों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उनकी सुरक्षा के लिए सख्त नियमावली बनाई जाएगी।

रिजॉर्ट की छत पर मिला पिंजरा
अंकिता भंडारी मर्डर केस की जांच में इस बात की खुलासा हुआ है कि जिस रिजॉर्ट में अंकिता काम करती थी उसकी छत अय्याशी का अड्डा था। रिजॉर्ट की छत पर एक बड़ा पिंजरा और शराब की बोतलें मिली हैं। इसके साथ ही कई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने ओर मारपीट की पुलिस से लिखित शिकायत की है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox