India News(इंडिया न्यूज़) Uttarakhand News: गुरुवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो गई है। अब तक करीब 18 लाख से ज्यादा श्रद्धालु इस यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। ऐसे में यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा कराने के लिए यात्रा से संबंधित सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं। स्वास्थ विभाग ने यात्रा मार्ग में पड़ने वाले होटल और रेस्टोरेंट पर विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटी खाना परोसने वाले होटल रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्यवाही में अब तक 20 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी खाद्य सामग्री को डिस्पोज किया गया है। अब तक स्वास्थ्य विभाग कई होटलों से सैंपल इकट्ठे कर चुका है। जिनमें से 7 सैंपल फेल हुए हैं इन सभी होटलों पर स्वास्थ्य विभाग सीजेएम कोर्ट में मुकदमा करने की तैयारी भी कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- Badrinath Dham: पहले दिन ही चरमराई व्यवस्था, भटकते नजर आए श्रद्धालु, ये है वजह