India news (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand News, Champawat (चंपावत): खबर मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र जिला चंपावत(Champawat) से है। जहां इन दिनों मां पूर्णागिरि धाम पर भव्य मेले चल रहा है। इस मेले में उत्तर भारत के विभिन्न स्थानों से लेकर मित्र देश नेपाल से भी भक्तगण माता के दर्शन करने हेतु आते हैं। आपको बता दें कि उत्तर भारत का प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेला 9 मार्च को प्रारंभ हुआ है। यह 3 माह के लिए चलाया जाता रहा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रयास है कि इस मेले को वर्ष भर चलाया जाए, परंतु पूर्णागिरि क्षेत्र के भैरव मंदिर के आसपास होटल स्वामी व धर्मशाला स्वामियों के द्वारा सेलागाड़ ( पहाड़ी नालों) से दूषित पानी अवैध तरीके से मोटर के द्वारा खींच कर तीर्थ यात्रियों की आवभगत में इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि इन पहाड़ी नालों में ही सभी धर्मशाला एवं होटलों का गंदा एवं टॉयलेट वाटर भी खुलेआम प्रवाहित किया जाता है। ऐसे में उनसे लिए पानी का उपयोग तीर्थयात्रियों द्वारा किया जाना ना सिर्फ उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
साथ ही तीर्थयात्रियों की आस्था पर भी कुठाराघात है। मीडिया द्वारा इस घटना की सूचना दिए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन की नींद टूटी और पूर्णागिरि मेला प्रभारी एवं टनकपुर के उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह द्वारा पूर्णागिरि तहसीलदार पिंकी आर्या को मौका मुआयना करने हेतु आदेशित किया गया। तहसीलदार पिंकी आर्या व थाना अध्यक्ष हरीश प्रसाद द्वारा भैरव मंदिर सेलागाड़ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में देखा गया कि वहां पर होटल स्वामी व धर्मशाला स्वामियों द्वारा सेलागाड़ से गंदा पानी मोटरों द्वारा खींच कर धर्मशाला व होटलों में तीर्थयात्रियों की आवभगत हेतु धड़ल्ले से उपयोग में लिया जा रहा है। तहसीलदार पिंकी आर्या द्वारा जांच के उपरांत जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह को सौंप दी गई है।
वही मीडिया से रूबरू होते हुए उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा पूर्णागिरि तहसीलदार पिंकी आर्या को आदेशित किया गया था कि आप मौके पर जाकर यथास्थिति को देखें पिंकी आर्य व एसओ पूर्णागिरि द्वारा संयुक्त रूप से भैरव मंदिर के सेलागाड़ में निरीक्षण किया गया। जहां तथ्य सही पाए गए कि होटल व धर्मशाला द्वारा ही सीवरेज का गंदा पानी सेलागाड़ में आता है और उसी पानी को वह लोग मोटरों के द्वारा खींच कर होटल व धर्मशाला में उपयोग में ले रहे हैं। उन सभी के विरुद्ध प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…