India News(इंडिया न्यूज़), बद्रीनाथ: बद्री केदार मंदिर समिति की परिसंपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने ऐसे 188 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। उनका कहना है कि जल्द ही मंदिर समिति की जमीन से अवैध कब्जे नहीं हटाए गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बद्री केदार मंदिर समिति की दुकानों को सालों पहले लीज पर लिया गया था, लेकिन बड़ी संख्या में लीज पर दुकान लेने वाले लोग समिति को किराया नहीं दे रहे हैं।
पिछले साल भी करीब ₹22 लाख की वसूली ऐसे लोगों से की गई थी और ऐसे लोगो को इस बार भी बड़े स्तर पर चिन्हित किया जा रहा है। अजेंद्र अजय का कहना है कि मंदिर समिति की दुकानों का किराया न देने वाले और अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Breaking News: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौसम बना आफ़त, बद्रीनाथ में अगले 7 दिनों तक भारी बर्फबारी का अलर्ट…