Uttarakhand News: उत्तराखंड के नगर निगम के 47 वार्डो में घर-घर जा कर कूड़ा उठाने वाले वाहनों ने चालकों हड़ताल पर है। पिछले महिने के ना मिलने और अवैध कटौती करने का आरोप लगाते हुए सीटू से संबंद्ध कर्मचारियों ने निजी कंपनियों के विरुद्ध मोर्चा खोला है। लेकिन, संबंधित कंपनियों ने कूड़ा उठान की वैकल्पिक व्यवस्था करने का दावा किया है।
जिला महामंत्री कहा कि ‘नगर निगम अनुबंधित कंपनी राजन गांधी वाटर ग्रेस व सन लाइट वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कर्मचारियों के वेतन से अवैध कटौती व वेतन न देने का आरोप लगाते हुए शनिवार को हड़ताल कर दी। कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कंपनियां कर्मचारियों का शोषण कर रही हैं। इससे श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी खतरा मंडरा रहा है’।
वाटर ग्रेस इकोन व सन लाइट प्राइवेट लिमिटेड कुछ कर्मचारियों पर कार्य रुकवाने का आरोप लगाया है। कहा कि बीते शुक्रवार रात को कूड़ा उठान के वाहनों को रोकर चालकों को कार्य करने से रोका गया। इस संबंध में नगर निगम ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कंपनी के कार्यरत कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: अतीक अहमद की व उसके भाई की हत्या के बाद बॉडी पर कड़ी चेकिंग, हाई अलर्ट पर पुलिस कर्मचारी