India News (इंडिया न्यूज़), उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के मुख्यपडाव जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में रामलीला मैदान के पास से काशीविश्वनाथ मन्दिर के रास्ते पर लगी अवैध दुकानों एवं शहर में घूमते आवारा पशुओं से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आपको बता चलें कि यमनोत्री धाम की यात्रा के बाद गंगोत्री जाने से पूर्व यात्री गण काशीविश्वनाथ मन्दिर के दर्शन करते है।
नगरपालिका का कहना है कि इन दुकानों को जल्दी ही हटा दिया जाएगा। जबकि पशुपालन विभाग का कहना है कि आवारा पशुओं के लिए जगह बना ली गयी है। नगरपालिका पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग के इन्हें हटाने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जिन पशुओं पर टैग लगे हैं उन्हें चिन्हित कर उनके मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें:- Badrinath Dham Yatra 2023: खुल गए बाबा बद्रीनाथ के कपाट, पहली आरती देश के प्रधानमंत्री के नाम