Uttarakhand News: उत्तराखंड मुख्य सचिव ने मालरोड के पुननिर्माण का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

India News(इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News: उत्तराखंड मुख्य सचिव ने मालरोड के पुननिर्माण का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार मसूरी माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के कार्यों में हो रही देरी के लेकर मुख्य सचिव द्वारा पूर्व में नाराजगी जताई गई थी। जिसको लेकर मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू द्वारा जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी सहित कई अधिकारियों के साथ मसूरी माल रोड पर पहुंचे और माल रोड का गांधी चौक से लेकर पिक्चर पैलेस चौक तक स्थलीय निरीक्षण किया गया।

वहीं अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इस मौके पर मसूरी के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल रोड पर पूरे पुनर्निर्माण के कार्य में हो रही देरी और अधिकारियों के आपस में समाजस्य ना से ना होने पर मुख्य सचिव के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की।

पुननिर्माण के कार्यो की मोनिटरींग करने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि मसूरी का पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और अभी माल रोड के पुनर्निर्माण का काम काफी बाकी है। ऐसे में अगर जल्द इस काम को पूरा नहीं कराया गया तो मसूरी का पर्यटन सीजन प्रभावित होगा। मुख्य सचिव एसएस संधु ने माल रोड पर लग रहे कॉबलस्टोन के कार्य में तेजी लाने के साथ कई चौक के डिजाइन को चेंज करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माल रोड में घूमने के लिए आते हैं और मालरोड को व्यवस्थित और सुंदर बनाये जाने को लेकर सरकार और प्रशासन काम कर रहा है।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को स्वयं मालरोड के पुननिर्माण के कार्यो की मोनिटरींग करने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने बताया कि माल रोड के पुनर्निर्माण को लेकर सभी सर्विस लाइन को नए रूप दिया गया है जिस वजह से माल रोड के पुनर्निर्माण में देरी हुई है।

15 दिन के अंदर माल रोड का पुनर्निर्माण कार्य पूरा जाएगा- सचिव डॉ एसएस संधू

जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह ने बताया कि माल रोड के पुनर्निर्माण के कार्य में हो गई देरी के लिए कई कारण है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मालरोड में विभिन्न विभागों की सर्विस लाइने थी, जिसका का कोई रिकॉर्ड किसी भी विभाग के पास नहीं थी। जिसको दोबारा से बनाए जाने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि मालरोड के पुननिर्माण के काम में देरी बारिश मुख्य कारण रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मसूरी में ही रहकर काम को जल्द से जल्द पूरा करेंगे। वहीं सहायक अभियंता की भी नियुक्ति कर दी गई है। एसडीएम मसूरी में रहकर माल रोड के पुनर्निर्माण का कार्य की समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों के आपस में सामंजस्य बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिन के अंदर माल रोड पर पुनर्निर्माण का काम पूरा हो जाएगा और माल रोड बहुत ही खूबसूरत रूप से बनकर तैयार होगी जो सभी को आकर्षित करेंगी।

ये भी पढ़ें:- Ankita Bhandari Case: अंकिता भंडारी के पिता ने किया विशेष लोक अभियोजक को केस से हटाने की मांग, ये है वजह

Ritesh Mishra

रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago