Uttarakhand Police Bharti 2022
इंडिया न्यूज, उत्तराखंड (Uttarakhand): उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस विभाग के अंतर्गत आरक्षी, पीएसी, आइआरबी, अग्निशामक परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र की चारों सीरीज की आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
1.19 लाख अभ्यर्थी दी थी परीक्षा
आयोग की ओर से 18 दिसंबर को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया था। आयोग की ओर से पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 1.30 लाख अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें 1.19 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
पुलिस भर्ती परीक्षा आंसर-की जारी
इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 91.88 प्रतिशत रही थी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा आंसर-की जारी कर दी गई है।
आपत्ति है तो कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थियों को यदि किसी प्रश्न और उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को प्रेषित कर सकते हैं।
अभ्यथियों को किए गए अन्य दिशा-निर्देश भी जारी
अभ्यर्थी 26 दिसंबर से एक जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर अभ्यथियों को अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अवैध धर्मांतरण’ का मामला: युवती का खुलासा, ईसाई मिशनरी के लोगों ने दिया तोहफे का लालच!