Uttarakhand
इंडिया न्यूज, देहरादून (Uttarakhand)। उत्तराखंड में चल रहे तीन दिवसीय पुलिस सम्मेलन को मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को बड़े निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रदेश में चल रहे मदरसों के बारे में भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि मदरसों में स्कूली शिक्षा की जगह कुछ और ही हो रहा है। साथ उन्होंने ने इन मदरसों की जांच का निर्देश दिया।
मदरसों में हो रही संदिग्ध घटनाएं
मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस सम्मेलन में कहा कि उन्हें कुछ मदरसों में स्कूली शिक्षा के अलावा कुछ संदिग्ध तत्वों होने की सूचना मिली है। ऐसे में इन कृत्यों पर काबू पाना बहुत जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक देव भूमि है और इसकी दैवीयता नहीं खोनी चाहिए। ऐसे में मदरसों में हो रहे संदिग्ध कार्यों पर काबू करना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है।
मदरसों का होगा सर्वे
मुख्यमंत्री धामी ने मदरसों में हो रही संदिग्ध कृत्यों पर काबू पाने के लिए उन मदरसों का सुर्वे करने का निर्देश पुलिस प्रशासन को दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले से जुड़े आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी पुलिस को सौंप दी है और ऐसे मामलों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।