Uttarakhand
इंडिया न्यूज, मसूरी (Uttarakhand) । मसूरी-देहरादून मार्ग बड़े मोड़ पर मां दुर्गा के मंदिर में चोरों ने बुधवार रात दानपात्र और चांदी के छत्र पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
बुधवार सुबह मंदिर के पुजारी जब पट खोलने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि मंदिर का मुख्य दरवाजे के साथ अन्य दरवाजों के ताले टूटे पड़े हैं। मंदिर के दानपात्र को भी तोड़ कर नकदी गायब मिली। भगवान पर चढ़े चांदी के छत्र भी चुरा कर ले गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने मंदिर के प्रबंधक सुनील गोयल को दी। जिसके बाद मसूरी पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी गई।
सूचना के बाद मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच में जुट गई। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि रात को मां दुर्गा के मंदिर पर चोरों ने हाथ साफ किया है। जिसको लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में हुई चोरियों के पीछे नशे के आदि चोरी के समान के साथ युवकों को पकड़ा गया है। संभवतया यह दूरी भी नशे से आदि लड़कों द्वारा यह चोरी की गई होगी।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नशेड़ी युवकों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, चोरी के घटना की जांच के लिए टीम घटित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा। रात्रि को पुलिस की पेट्रोलिंग को भी बढ़ा दी गई है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे को जरूर लगाएं। चोरी और अन्य घटनाओं का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरे बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।
यह भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी चाहिए, अपने धर्म में शादी करें