Uttarakhand
इंडिया न्यूज, टिहरी (Uttarakhand)। उत्तराखंड में पहली बार रैकिंग और ओपन कैनो स्प्रिंट पुरुष और महिला एशियाई चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफाइंग 2022 का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन उत्तराखंड टीएचडीसी लिमिटेड, भारत सरकार के निर्देशन में आईटीबीपी के सैयोग से होने जा रहा है। इससे उत्तराखंड में वाटर स्पोर्ट्स को लेकर युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
3 दिन चलेगा कार्यक्रम
यह आयोजन उत्तराखंड के टिहरी में 28 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक चलेगा। टीएचडीसी पहली बार वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन कर रहा है। इससे पहले 8 साल पहले यह हिमाचल में आयोजित की गई थी। इस क्रम में यह चौथी प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तराखंड में युवाओं को वाटर स्पोर्ट्स को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग के लिए तैयार किया जाएगा।
17 राज्यों के प्रतिभागी होंगे शामिल
कार्यक्रम में 17 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागी शामिल होंगे। 300 प्रतिभागियों में से 100 महिलाएं और 200 पुरुष इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के ,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा किया जाएगा। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, उत्तराखंड नौकायन कयाकिंग एसोसिएशन, एसडीआरफ द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: लैंसडौन वन प्रभाग में महिलाओं पर हाथी का हमला, एक महिला की हुई मौत