राहुल पाण्डेय
नगर बस संचालन के लिए नगरीय परिवहन निदेशालय ने 14 जिलों में नई गाइड लाइन जारी की है। बीते दिनों कानपुर में ई-बस से हुए अलग-अलग हादसों के बाद यात्रियों के सुरक्षित सफर को लेकर यह एडवाइजरी भेजी गई है। इसमें ई-बसों के संचालन के नए आपरेटिंग नियम जारी कर पड़ताल का फरमान नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से भेजा गया है। नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा-मथुरा, झांसी, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद और गोरखपुर शहर के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
ये हैं कुछ प्रमुख मानक, पड़ताल के बाद ही सौंपे चालक को ई-बस की कमान
ई-बसों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें बसों के लिए 16 और 10 बिंदु चालक के लिए निर्धारित किए गए हैं। इन सभी मानकों को पूरा करने के बाद ही बसें चालक को दी जाएं। -अजीत सिंह, संयुक्त निदेशक नगरीय निदेशालय