Uttarakhand
इंडिया न्यूज, देहरादून (Uttrakhand) । किरन नेगी हत्याकांड में कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब दिल्ली पुलिस पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। दिल्ली के उप राज्यपाल ने पुनर्विचार याचिका को अपनी मंजूरी दे दी है। इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतोष व्यक्त करते हुए दिल्ली के उप राज्यपाल का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए दोषियों को कठोर सजा दिलाए जाने की प्रदेश सरकार हर संभव कोशिश करेगी।
सभी को आवाज बुलंद करनी होगी
दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले दिनों किरण नेगी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने का वादा भी किया। जहां एक और सीएम धामी ने कहा कि किरण नेगी को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर से कवायद में जुटेंगे तो वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की बेटी किरण नेगी को न्याय दिलाने के लिए सभी को आवाज बुलंद करनी ही होगी।
आपको बता दें कि साल 2012 में दिल्ली के नजफगढ़ में दरिंदगी का शिकार हुई पहाड़ की बेटी किरन नेगी गैंगरेप और मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ लोग एकजुट हो रहे हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
दरिंदों को सख्त सजा मिलनी चाहिए
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि किरन के साथ जो हुआ वो हैवानियत की हदें पार करने वाला था। ऐसे दरिंदों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए सकारात्मक प्रयास करने वाले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों की भी सराहना की।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में बिखराव! प्रीतम सिंह की अगुवाई में सचिवालय का घेरा, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता नदारद रहे