इंडिया न्यूज,उत्तराखंड (Uttrakhand ) : उत्तराखंड में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ से दो किमी. दूर एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम पहुंची। हेलिकॉप्टर क्रैश होना खराब मौसम माना जा रहा है, लेकिन अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हेलिकाप्टर में सवार थे सात लोग
हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। बताया जाता है कि हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे। केदारघाटी की तरफ जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा। तब गरुड़चट्टी में ये क्रैश हो गया । जमीन पर गिरने के साथ ही हेलिकॉप्टर आग की चपेट में आ गया। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर निजी कंपनी आर्यन हेली का था। ये उत्तरकाशी की कंपनी है। ये केदारनाथ में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को टूर पैकेज देती है।
गृहमंत्री ने व्यक्त की संवेदनाएं
गृहमंत्री अमित शाह ने केदारनाथ में हुए हादसे के बाद ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त किया है। उन्होने कहा है कि केदारनाथ में श्रद्वालुओं को ले जा रहे हेलिकाप्टर में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनाें के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने हेलिकाप्टर हादसे की जांच के आदेश दिए है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हादसे पर दुख जताया है।
यह भी पढ़े: नोएडा में एक साल के मासूम को कुत्ते ने नोंच-नोंचकर मार डाला, सोसाइटी के लोगों ने किया हंगामा