Uttarkashi
इंडिया न्यूज, उत्तरकाशी (Uttar Pradesh)। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौंण के तुलियाडा में पकिस्तान और लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा पड़ा मिला। जिसके बाद देश की सभी खुफिया एजेंसियां एक्शन में आ गईं। सभी इस जांच में जुट गईं कि कैसे यह पाकिस्तानी झंडे सीमा पार से पहाड़ों में आ गए।
जांच में जुटीं केंद्र और राज्य की एजेंसियां
दरअसल, यह झंडे गुब्बारों के साथ झाड़ियों में गिरे मिले थे। तो बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिरकार दो भाषाओं में लिखा पाकिस्तानी झंडा गुब्बारों के सहारे सीमा पार कर कैसे आया। पाकिस्तानी झंडे मिलने के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने यहां भी घुसपैठ तो नहीं कर ली। केंद्र और राज्य की एजेंसियां जांच में जुट गई हैं।
‘देश की सुरक्षा से जुड़ा है मामला’
दरअसल शुक्रवार को गुब्बारे के साथ पाकिस्तान का एक उर्दू में लिखा बैनर मिलने से चिन्यालीसौड़ के तुलियाडा में हड़कंप मच गया। उर्दू में लिखा बैनर देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर आईबी की टीम मौके पर पहुंची। बैनर यहां कैसे आए इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बैनर को जब्त कर लिया है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Dehradun: मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे अनिल कपूर-अनुपम खेर, ऋषभ पंत का जाना हाल, हेल्थ अपडेट पर कही ये बात