इंडिया न्यूज, वाराणसी:
Varanasi Airport अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक हट गई है। इसके बादसे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। हालांकि इस समय सिर्फ शारजाह के लिए विमान सेवा हैं। माना जा रहा है कि 15 अप्रैल के बाद से और भी यात्रियों व विमानों की संख्या बढ़ेगी। क्योंकि बैंकॉक, श्रीलंका और काठमांडू के लिए भी विमान सेवाएं संचालित होने वाली है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार कोरोना से पहले 80 विमान प्रतिदिन उड़ान भरते थे वहीं 12 से 13 हजार यात्रियों की संख्या होती थी। अब फिर से वही रफ्तार एयरपोर्ट पर उड़ानों और यात्रियों की संख्या पकड़ रही है। ट्रवेल्स एजेंट अभिषेक सिंह के अनुसार बैंकाक और काठमांडू की उड़ान सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में और इजाफा होगा।
Also Read : Gorakhnath Temple Attack : आरोपी मुर्तजा ने पूछताछ में गुनाह कबूला और कहा, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है