इंडिया न्यूज,वाराणसी:
Varanasi Bhasma Holi 2022 होली का रंग हर तरफ चढ़ता जा रहा है। ऐसे में भगवान शिव की नगरी वाराणसी कैसे पीछे छूट सकती है। काशी भी गौरा का गौना रंगभरी एकादशी पर होने के साथ उल्लास से सराबोर हो हाती है। काशी में शिव के गणों ने विविध भूत प्रेत पिशाच का रूप धरा और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ चिता भस्म की होली खेलने गंगा तट पर पहुंच गए।
शिव की नगरी में मलंग भक्तों की टोली बैंड बाजा और बरात लेकर गौरा के गौना के रंगभरी एकादशी के मौके पर चिता भस्म की होली खेलने शहर से लेकर गंगा घाटों तक नजर आए। भूत प्रेत और पिशाच का रूप धर कर बाबा के भक्तों ने कपाल मुंडों की माला के साथ नाचना गाना शुरू किया तो काशी परंपराओं में रंगी नजर आई। हर तरहफ हर हर महादेव का उद्घोष भी गूंज उठा।
राग विराग से पगी काशी नगरी में मृत्यु भी उत्सव है और यहां उत्सवी रंग महाश्मशान के घाटों पर भी नजर आता है और बाबा मशाननाथ भी कि मान्यता है कि भक्तों के हुड़दंग में उल्लासित होकर प्रतिभाग करते हैं और काशी को ही नहीं वरन पूरे विश्व को आशीर्वाद प्रदान करने करते हैं।