India News (इंडिया न्यूज़), Varanasi News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से अपने दो दिवसीय (17-18 अगस्त) दौरे पर आज वाराणसी आएंगे। जहां पहुंचकर वो विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
बता दें, वाराणसी में गुरुवार से जी-20 की तीसरी बैठक शुरू होगी। जो की चार दिवसीय यूथ 20 शिखर सम्मेलन 17 से 20 अगस्त तक चलेगा। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय (17-18 अगस्त) दौरे पर आज वाराणसी आएंगे। यहां पहुंच मुख्यमंत्री शहर के विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री वाराणसी दौरे के दौरान सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक, मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर गुरुवार को अपराह्न चार बजे बीएचयू के हेलीपैड पर उतरेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तय किए रुट के अनुसार सड़क मार्ग से अपना घर आश्रम जाएंगे और वहां निराश्रितों से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वह पुलिस लाइन पहुंचेंगे। और चल रही सर्किट हाउस में विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह भेलूपुर जलसंस्थान जाएंगे। वहां सीस वरुणा में की जा रही जलापूर्ति का निरीक्षण करेंगे।
सीएम योगी बाद में श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। शुक्रवार की सुबह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेटर में यूथ-20 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। जिसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…