इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Varanasi MLC Election यूपी वाराणसी भाजपा का गढ़ बन चुका है। बीजेपी के अलावा यहां पर माफिया बृजेश सिंह का जलवा भी कायम है। वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट पर बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की है। यहां से भाजपा के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई।
निर्वतमान एमएलसी बृजेश सिंह का वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट पर बीते 24 वर्ष यानी चार कार्यकाल से दबदबा कायम है। दो दशक से वाराणसी एमएलसी सीट पर बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा है। 2016 के एमएलसी चुनाव में निर्दलीय बृजेश सिंह खुद मैदान में उतरे थे, जिनके खिलाफ भाजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था।
इस बार भाजपा ने बृजेश की पत्नी अन्नपूर्णा के खिलाफ सुदामा पटेल को उतारा तो उनकी जमानत जब्त हो गई। वाराणसी की जेल में बंद बृजेश सिंह ने अपनी पत्नी को निर्दलीय उतारकर भाजपा को शिकस्त दे दी। इससे पहले दो बार बृजेश सिंह के भाई भाजपा के टिकट पर पर जीत चुके हैं।
अन्नपूर्णा सिंह दूसरी बार एमएलसी बनी हैं। इससे पहले वो 2010 में बसपा के टिकट पर एमएलसी बनी थी। वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतने वाली अन्नपूर्णा सिंह को 2058 वोट मिले हैं।
Also Read : एटीएस ने मुर्तजा के कमरे को खंगाला, वीडियोग्राफी के बाद बंद किया ताला
Also Read : UP MLC Election Result 2022 : रिजल्ट आने के बाद गरमाएगी सियासत, जाने नेताओं ने क्या की है तैयारी