Varanasi News
इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बुधवार की रात भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पिता को बचाने आए बेटे को भी हमलावरों ने जमकर पीटा। इससे वह अधमरा हो गया। उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि इस प्रकरण में दो दरोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 17 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। इनमें से 5 को गिरफ्तार किया गया है। घटना को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कर रही है।
कुछ मिनटों में 40-50 युवकों का आया गैंग
यह पूरा मामला सिगरा जैसे पॉश इलाके का है। सिगरा के जयप्रकाश नगर में भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह का मकान है। मकान के बगल में ही उनकी दुकान में देसी शराब और बीयर का ठेका है। बुधवार की रात 4-5 लड़के बीयर लेकर शराब के ठेके में घुसे थे। फिर लेनदेन को लेकर सेल्समैन से मारपीट करने लगे।
यह बात पशुपति नाथ सिंह के बेटे राजन सिंह को पता चली वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने शराब पीकर झगड़ा करने वालों को टोका और लड़कों को बाहर खदेड़ दिया। इस पर युवक राजन को देख लेने की धमकी देते हुए भाग निकले। थोड़ी देर में पशुपति नाथ सिंह भी ठेके पर पहुंच गए।
15-20 मिनट तक पिता-पुत्र को हमलावर पीटते रहे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ देर बाद 40-50 युवकों की भीड़ हॉकी, रॉड, डंडे लेकर मौके पर पहुंची। युवकों की भीड़ ने घर के बाहर जैसे ही पिता-पुत्र पर हमला बोला तो पहले तो बचाव के लिए आगे बढ़े। मगर, इनके हाथों में ईंट, पत्थर, रॉड सहित अन्य हथियार देखकर लोग ठिठक गए और पीछे हट गए। करीब 15 से 20 मिनट तक हमलावर पिता-पुत्र को पीटते रहे और दोनों को मृत जानकर ही वहां से निकले। इस बीच आसपास के लोग खिड़कियों व छतों पर खड़े होकर बचाव के लिए शोर मचाते रहे। देर रात तक स्थानीय लोगों में ऐसी दहशत थी कि कुछ बोलने से भी सहम रहे थे।
आसपास के लोगों ने कई बार मारपीट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 और सिगरा थाने पर दिया, लेकिन मौके पर करीब घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। करीब 45 मिनट तक खुद को 307 और हंटर गैंग का कहने वाले मनबढ़ युवकों ने जमकर कदर काटा। भाजपा नेता के परिवार वालों का कहना है कि यदि पुलिस इस मामले पर पहले ही ध्यान देती तो आज वृद्ध पशुपति नाथ की जान नहीं जाती। हमलावर युवकों में तीन आरोपी सिगरा थाने के हिस्ट्रीशीटर भी बताए गए हैं।
हमलावरों पर होगी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें– योगी के फैन अली की जमीन पर विराजमान होंगे बजरंगबली, दान कर दी अपनी जमीन
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…