होम / वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर होगी डिस्पेंसरी

वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर होगी डिस्पेंसरी

• LAST UPDATED : June 24, 2022

इंडिया न्यूज, वाराणसी: Varanasi railway station : वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर डिस्पेंसरी खोलने की योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। इससे रेल दुघर्टना अथवा आपात स्थिति में गंभीर रूप जख्मी यात्री को प्लेटफार्म पर ही त्वरित आकस्मिक उपचार मिल जाएगा। उसे अस्पताल भेजने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। डिस्पेंसरी में ही क्रिटिकल केयर यूनिट की चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। वाराणसी जंक्शन पर इस योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है।

उपचार मिलने में लगता है समय

अमूमन रेल दुघर्टना में जख्मी यात्री को वाराणसी जंक्शन से कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाने में घंटो का वक्त बर्बाद करना पड़ता है। सड़क यातायात की समस्या और एंबुलेंस की प्रतिक्षा में मरीज की हालत बिगड़ती चली जाती है। त्वरित उपचार के अभाव में ज्यादातर लोगों को बचाया नहीं जा सका। लेकिन अब प्लेटफार्म डिस्पेंसरी लोगों की जान बचाने में काफी हद तक सहायक होगी। बतादे कि यहां स्वास्थ्य केंद्र पहले से ही मौजूद हैं, जहां समान्य उपचार ही किया जाता है।

चल रही है प्रक्रिया

वाराणसी जंक्शन के स्टेशन निदेशक आनंद मोहन का कहना है कि वाराणसी जंक्शन पर डिस्पेंसरी स्थापित करने की प्रक्रिया मंडल मुख्यालय स्तर से चल रही है, फिलहाल यात्री को त्वरित उपचार लाभ मिले। इसके लिए परिसर में एक एंबुलेंस नियमित रूप से रखने की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, फ्लैग मार्च के साथ धर-पकड़ अभियान तेज

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox