होम / Varanasi: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से पकड़े गए तीन संदिग्ध, पूछताछ जारी

Varanasi: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से पकड़े गए तीन संदिग्ध, पूछताछ जारी

• LAST UPDATED : November 14, 2022

Varanasi

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, वाराणसी: काशी में रविवार को तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर चार से शाम आरती के समय परिसर में प्रवेश कर गए । इसके बाद ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों ने संदिगधों को पूर्वी द्वार से पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार तीनों के कब्जे से किसी तरह का कोई प्रतिबंधित सामान या अन्य कुछ ऐसी वस्तु नहीं मिली। फिलहाल चौक थाने में तीनों से आईबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

दूसरे समुदाय के दो लोग
जानकारी के मुताबिक तीनों युवक झारखंड के गिरीडीह के रहने वाले हैं। शाम के समय गेट नंबर चार से दर्शनार्थी प्रवेश कर रहे थे। इस दौरान झारखंड के गिरीडीह निवासी तीनों युवक भी गेट नंबर चार से प्रवेश कर पूर्वी द्वार की तरफ बढ़ गए। सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के एक दरोगा को तीनों युवकों पर शंका हुई तो रोक लिया। तीनों से नाम पता पूछा तो दो युवकों ने अपने को दूसरे समुदाय का बताया। तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोस्त के संग दर्शन को चले आए। गैर समुदाय के दो युवकों के प्रवेश पर सुरक्षा तंत्रों में हलचल मच गई और तीनों को गेट नंबर चार के पास ही बैठा लिया गया।

तीनों युवकों के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ
उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए तीनों युवकों को चौक पुलिस ने हिरासत में लिया। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि तीनों से पूछताछ की गई, इनके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ। आईबी ने भी पूछताछ की है। फिलहाल उन्हें थाने पर बैठाया गया है। गैर समुदाय के दो युवकों के श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश को लेकर एलआईयू, आईबी समेत अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। शाम से लेकर देर रात तक युवकों से पूछताछ हुई। झारखंड के गिरीडीह थाने से भी युवकों के बारे में पुलिस तस्दीक कराएगी। चौक पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए युवकों से हुई पूछताछ में मालूम चला कि तीनों को अजमेर शरीफ जाना था।

यह भी पढ़ें- Gyanvapi Case: परिसर हिंदुओं को सौंपने और शिवलिंग पूजने की मांग पर आज आएगा अहम फैसला, जानें पूरा मामला – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox