इंडिया न्यूज, वाराणसी:
Varanasi traffic system वाराणसी कचहरी के सामने लगने वाले जाम से वीरवार नागरिकों को निजात मिली। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम प्रवर्तन की टीम एक्शन में आई और सुबह अभियान चलाकर सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को सर्किट हाउस के पास बने पार्किंग स्टैंड में खड़ा कराया।
इस दौरान टीमों को अधिवक्ताओं और अन्य लोगों से विवाद भी झेलना पड़ा लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती के साथ वाहनों को पार्किंग के अंदर ही खड़ा कराया। पार्किंग के अंदर 1863 बाइक और 187 चार पहिया वाहनों को खड़ा कराया गया। वहीं ट्रैफिक पुलिस की बात नहीं मानने वाले सड़क पर खड़े 45 वाहनों का चालान किया गया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह कार्यवाही रोजाना चलेगी।
अमूमन 70 फीसदी तक खाली रहने वाला पार्किंग स्टैंड भी वाहनों से फुल हो गया। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कचहरी पर जाम का कारण सड़क पर दुपहिया और चार पहिया वाहनों का खड़ा होना था।
नगर निगम की टीम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से सड़क पर अभियान चलाकर गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा कराया। वहीं आदेश नहीं मानने वालें और सड़क पर जहां-तहां बाइक और कार खड़ी करने वालों का चालान किया गया। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने शहरवासियों से अपील किया कि निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा कराएं और कचहरी पर न्यायालय कार्य के समय अपने वाहनों को नवनिर्मित पार्किंग में ही लगाएं।
Also Read : Gorakhnath Temple Attack : आरोपी मुर्तजा ने पूछताछ में गुनाह कबूला और कहा, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है