इंडिया न्यूज, Varanasi : Varanasi weather : इन दिनों वाराणसी में जबरदस्त उमस का दौर चल रहा है। हालांकि कुछ इलाकों में बारिश होने के बाद राहत हुई पर पूरे जिले में सभी को झमाझम बारिश का इंतजार है।
मौसम विभाग का कहना है कि की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में वाराणसी और भदोही जिले में बादलों की मामूली सक्रियता बनी हुई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर होने के साथ ही अगर वातावरण में नमी का स्तर बढ़ा तो बूंदाबांदी हो सकती है।
प्री मानसूनी सक्रियता पूर्वांचल में बनी हुई है। इसके साथ ही मौसम का रुख भी गर्मी का है। नौतपा के लिहाज से अंतिम तीन दिनों तक गर्मी का व्यापक असर पूर्वांचल में नजर आया है। नौतपा का असर दो जून को खत्म हो जाएगा।
बुधवार की सुबह नौ बजे के बाद कई इलाकों में बूंदाबांदी तो कुछ जगहों पर तेज बारिश भी दर्ज की गई। अगर वातावरण में परिस्थिति अनुकूल रही तो और बारिश भी हो सकती है। जबकि मौसम विभाग ने बारिश का कोई संकेत नहीं दिया है। ऐसे में लोकल हीटिंग और वातावरण में नमी की वजह से ही बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश के तंज पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- आपका बजट भाषण बहका हुआ है
यह भी पढ़ेंः नाराज चल रहे आजम खां से मिले अखिलेश यादव, बोले- आप जल्द स्वस्थ्य हों