India News (इंडिया न्यूज़), Varanasi Weather: वाराणसी में इन दिनों बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। वहीं नमी भी बरकरार है। इसके साथ ही गुरूवार को बारिश के आसार बने हुए हैं। अगर बुधवार की बात करें तो मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा। सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं, गुरुवार सुबह का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। वाराणसी में पिछले सप्ताह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। जिससे लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। बुधवार के दिन की बात करें तो अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार दो दिन बाद से एक बार फिर से मौसम बदलेगा और हल्की तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मौसम सूखा रहा वहीं पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.3 मिली मीटर के सापेक्ष 3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 45% कम है वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.9 के सापेक्ष 0.2 मिलीमीटर रिकार्ड की गई जो कि 98% कम है।
संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो अनुमान बारिश 7 मिली मीटर के सापेक्ष 2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 71% कम है।
पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सबसे अधिक 38 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई इसके अलावा श्रावस्ती में 17, संत कबीर नगर में 21, गोरखपुर में 25, बस्ती में 16 ,बलरामपुर में 15 मिली मीटर बारिश हुई पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातरर जिलों में सूखे की स्थिति रही।
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा बिजली गिरने की संभावना है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…