इंडिया न्यूज, मऊ।
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के वकील दरोगा सिंह की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में अधिवक्ता जजों को अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर बुधवार को सरायलखंसी थाना प्रभारी ने अधिवक्ता के विरुद्ध तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में वायरल वीडियो में दरोगा सिंह जमीन की पैमाइश के दौरान राजस्व अधिकारियों से बहस के दौरान जजों को अपशब्द कहते दिखे। वायरल वीडियो परदहा ब्लॉक क्षेत्र के किन्नुपूर गांव का है। जहां सोमवार को रास्ते की जमीन की पैमाइश राजस्व अधिकारियों द्वारा की जा रही थी।
पैमाइश के दौरान गांव निवासी और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह की राजस्व अधिकारियों से बहस हो गई। आरोप है कि जमीन की पैमाइश के दौरान राजस्व विभाग की टीम से दरोगा सिंह ने अभद्रता की और दबंगई दिखाई। जजों को अपशब्द बोले। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो जिले के आलाधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने सरायलंखसी एसओ को जांच का निर्देश दिया। बुधवार को सरायलखंसी थाने में अधिवक्ता दरोगा सिंह के खिलाफ तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः कोरोना के मरीजों की संख्या फिर बढ़ी, 20 हजार के करीब हुए सक्रिय मामले