होम / Video Viral: कानपुर में शिवलिंग के सामने आस्था में डूबा बकरा बना चर्चा का विषय, जानें पूरी कहानी

Video Viral: कानपुर में शिवलिंग के सामने आस्था में डूबा बकरा बना चर्चा का विषय, जानें पूरी कहानी

• LAST UPDATED : October 9, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, कानपुर: परमट मंदिर से आस्था की अजब गजब तस्वीर सामने आई है जहां बाबा आनंदेश्वर की आरती में एक बकरा घुटनों के बल आस्था में डूबा दिखाई पड़ रहा है। गर्भ गृह के बाहर भक्तों के साथ शिवलिंग के सामने नतमस्तक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। आनंदेश्वर मंदिर में भक्त ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल
जानकारी के मुताबिक परमट क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर भगवान आनंदेश्वर का भव्य मंदिर है। आनंदेश्वर मंदिर में कई भक्त तो भोले बाबा के वन-पूजन के बाद बकरों का दान करते हैं। इसके बाद इन बकरों को घाट पर ही छोड़ दिया जाता है। इनमें से ही एक बकरा अब चर्चा का विषय बना है। उसकी शिवजी की भक्ति को लेकर लोग काफी हैरान हैं।

बकरे में आस्था में लीन देख दंग रह गए लोग
प्रसिद्ध शिव मंदिर आनंदेश्वर धाम में बीते दिनों आरती के दौरान जहां वहां पर भक्त लोग भगवान शिव की आराधना में लीन थे। उसी दौरान एक बकरा अपने आराध्य की अराधना में लीन दिखा। इस आरती के दौरान आरती के दौरान बकरा आगे के घुटनों के बल पर बैठकर भगवान के आगे अपना शीश झुकाते हुए दिखाई दे रहा है। आखिर आरती के दौरान इतनी देर तक बकरा कैसे आस्था में डूबा रहा इसको लेकर लोग आश्चर्यचकित हैं।

यह वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में जैसे ही डाला तो यह वीडियो वायरल होने लगा हर कोई इस वीडियो को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ और आगे फारवर्ड करने लगे। वीडियो को वायरल होने के बाद यह बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Moradabad: सपा सासंद एसटी हसन ने मोहन भागवत के बयान का किया समर्थन, कहा- हिन्दू भाइयों को किया जाता है डराने का काम – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox