इंडिया न्यूज, वाराणसी:
ज्ञानवापी परिसर को शुक्रवार कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि परिसर स्थित मां शृंगार गौरी के दर्शन-पूजन को लेकर दायर याचिका पर जिला अदालत ने कमीशन बैठाकर वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है। सर्वे की कार्रवाई के लिए कोर्ट कमिश्नर सहित हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वादी और वकीलों ने अंदर प्रवेश किया। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर मुस्लिम समुदाय के युवाओं की ओर से जमकर नारेबाजी की गई।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा घेरे में कमीशन की कार्यवाही के लिए ज्ञानवापी पहुंचे एडवोकेट कमिश्नर। अधिवक्ताओं की चेकिंग कर उन्हें परिसर में प्रवेश कराया गया। इंतजामिया कमेटी में पांच अधिवक्ता हैं। उन्होंने कहा कि कानून की बात मानेंगे पर कुछ अलग होगा तो शिकायत करेंगे।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए काफी संख्या में नमाजी पहुंचे थे और नमाज पढ़कर निकलने लगे। इस दौरान एक महिला काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नम्बर 4 पर पढ़ने लगी नमाज। महिला को हिरासत में लिया गया। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार उसके पास से हिंदू देवी-देवाओं की फोटो मिली है। उसके परिवार वालों से बात की गई तो पता चला कि उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है। नमाजी महिला को पकड़ कर थाने ले गए हैं। उसकी पहचान जैतपुरा निवासी आयशा के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ेंः याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा, मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं
यह भी पढ़ेंः ITV Network ने लॉन्च की ऐतिहासिक सीरीज ‘मुख्यमंत्री मंच’