इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। सीएम योगी के निर्देश पर 20 हजार की आबादी वाले गांवों को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा। इन गांवों में शहरी सुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। नगर विकास विभाग ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों से प्रस्ताव मांगा है। नगर विकास विभाग की ओर से सभी डीएम को भेजे निर्देश में 20 हजार से अधिक आबादी वाली पंचायतों का स्थलीय परीक्षण कर रिपोर्ट देने और नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भेजने को कहा है।
सरकार की इस पहल से गांवों से पलायन रुकेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति, सड़क, जल निकासी, सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, मार्ग प्रकाश और पार्क जैसी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही अमृत योजना के तहत भी काम कराए जा सकेंगे। सरकार की इस पहल से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। कहा जा रहा है कि यदि इस तरह के काम पूरे होते हैं तो नागरिक सुविधाओं में इजाफा होगा।
यह भी पढ़ेंः नई सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, एनडीए में टूट से गुस्से में हैं कार्यकर्ता