इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Vip Train lucknow Mail लखनऊ की वीआईपी मानी जाने वाली लखनऊ मेल ट्रेन में कब से यात्रियों को बेडरोल मिलेगा। किसी को कुछ पता नहीं है। नादर्न रेलवे की ट्रेनों में संशय बना हुआ है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की अपनी ट्रेनों में बेडरोल उपलब्ध कराने की तैयारी अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इस कारण उत्तर रेलवे की ट्रेनों में बेडरोल आपूर्ति की तिथि तय नहीं हो पा रही है।
लखनऊ मंडल की लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ सुपरफास्ट, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस और काशी महाकाल एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें हैं। जिसमें रेलवे को दो साल से बंद पड़ी बेडरोल की आपूर्ति एसी बोगियों में करना है।
9 मार्च को रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल मुख्यालयों को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से एसी बोगियों में बेडरोल उपलब्ध कराने के लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद कई यात्री पुष्पक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अपने साथ बेडरोल के बिना ही रवाना हुए। रास्ते में कोच अटेंडेंट से जब बेडरोल मांगे गए तो बताया गया कि रेलवे ने इसे अभी उपलब्ध ही नहीं कराया है। इसके बाद कई यात्रियों ने रेलवे बोर्ड से शिकायतें की। इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने अपनी ट्रेनों में 24 मार्च से चरणबद्ध तरीके से एसी बोगियों के यात्रियों को बेडरोल देने उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।