होम / डीएसजीएमसी के लिए वोटिंग जारी

डीएसजीएमसी के लिए वोटिंग जारी

• LAST UPDATED : August 22, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की राजधानी में रक्षाबंधन के पर्व व बारिश के बीच भी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है। ज्ञात रहे कि सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके साथ ही 25 अगस्त को चुनाव के परिणाम आएंगे। उधर मतदान के पहले एक घंटे में मतदाता की संख्या कम दिखाई दी लेकिन समय बीतने के साथ ही इनकी संख्या में इजाफा होने लगा। कुछ मतदाता रक्षाबंधन के चलते भी घरों से देरी से निकले वहीं कुछ एरिया में बारिश ने भी मतदान की गति को धीमा रखा। लेकिन सिख बहुल इलाके तिलक नगर, हरि नगर, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग में खासा उत्साह देखने को मिला। उधर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। संयुक्त आयुक्त बी के सिंह खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। ज्ञात हो कि डीएसजीएमसी में कुल 55 सदस्य होते हैं। इनमें से 46 संगत द्वारा चुने जाते हैं। श्री अकाल तख्त साहिब, तख्त श्री पटना साहिब, तख्त श्री केशगढ़ साहिब तथा तख्त श्री हुजूर साहिब के जत्थेदार भी डीएसजीएमसी के सदस्य होते हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का एक प्रतिनिधि भी इसका सदस्य होता है। साथ ही दिल्ली के सिंह सभाओं के प्रधानों में से दो को डीएसजीपीसी का सदस्य बनाया जाता है जिनका चयन लाटरी के माध्यम से होता है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox