India News (इंडिया न्यूज़), Vrindavan accident मथुरा : उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मथुरा में मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास एक बड़ा हादसा हो गया है।
मथुरा के दुसायत मोहल्ले में तीन मंजिले की पुरानी इमारत का छज्जा और दीवार गिरने से लगभग 12 लोग घायल हो गए। वहीं, मथुरा जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा घायलों को इलाज के लिए वृंदावन के सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की वजह बारिश बताई डजा रही, जिसके चलते तीन मंजिला इमारत का छज्जा गिर गया।
डीएम पुलकित खरे ने बताया कि हादसा पुरानी इमारत का छज्जा गिरने से हुई है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही घायल हुए चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम द्वारा बताया कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई और जो घायल हैं, उनको सराकार की ओर से नियमानुसार मुआवजे के लिए देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हादसे की वजह जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है।
इस घटना के बाद नगर निगम के अवर अभियंता ने मकान स्वामियों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी। 12 जुलाई को गिरधर, विष्णु, छैल बिहारी, लाला निवासी मोहल्ला दुसायत के क्षतिग्रस्त भाग के संबंध में छज्जा कमजोर एवं क्षतिग्रस्त होने का नोटिस दिए जाने की बात सामने आई है। बता दे, वृंदावन क्षेत्र में जर्जर भवन एवं मकानों के सर्वे के लिए डीएम ने अधिकारियों की टीम गठित की है।
अपर नगर आयुक्त कांति शेखर, डिप्टी कलेक्टर रितु सिरोही, राजकुमार भास्कर, प्रसून द्विवेदी कार्याधिकारी एम वी डी ए, एके सिंह मुख्य अभियंता नगर निगम और मनोज मिश्रा मुख्य अभियंता एम वी डी ए जर्जर भवनों के सर्वे टीम में नामित।
Also Read – Muzaffarnagar News : अवैध कॉलोनी काटने वालों पर मुकदमें दर्ज, पुलिस कर रही जांच