इंडिया न्यूज, हमीरपुर (UP news) : बुंदेलखंड की प्यासी धरती पर अचानक जलधारा फूट पड़ी। इसको देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है। लोग इसे पाताली गंगा मानकर पूजा कर रहे हैं। बता दें सावन लग जाने के बाद भी यहां अभी तक यहां बारिश नहीं हुई है। ऐसे में पानी निकाला किसी चमत्कार से कम नहीं है।
पौथिया गांव के बाहर बेतवा नदी का किनारा है। यहां बेतवा नदी से 25 से 30 फिट की ऊंचाई पर एक मिटटी के टीले से जल धरा बह निकली है। जलधारा से निकला पानी साफ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि संत ध्यानीदास बाबा, जो अब समाधी ले चुके हैं। उन्होंने यहां बरसों तपस्या की थी। तब से ही यहां से पानी बह रहा है।
यहां के लोगों ने बताया यह पाताली गंगा हैं। इसका पानी पीने या इससे नहाने से बहुत सी बीमारियां दूर हो जाती हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यह जल धरा कई सालों से बह रही है। इसे स्थानीय लोग आस्था से जोड़ कर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः भाजपा सरकार अपनी जातिवाादी मानसिकता छोड़े : मायावती
Connect With Us : Twitter | Facebook