इंडिया न्यूज़, वाराणसी:
Water Supply Stopped in 10 Thousand Houses: उत्तर प्रदेश के सारनाथ में JIO इंटरनेट केबल डालने में WTP की मेन पेयजल लाइन कट गई है। जिसकी वजह से शनिवार को जल निगम ने वरुणापार के 16 वार्डों के 10 हजार घरों में पानी सप्लाई नहीं होने की सुचना दी है। अधिकारियों का कहना है कि अगर शनिवार को मुख्य लाईन नहीं बनाई जा सकी, तो रविवार को भी पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी।
जल निगम के एक्सईएन एसके रंजन ने बताया है कि खुदाई के दौरान मुख्य पेयजल लाईन में दिक्कत आई है। उन्होंने वरुणापार के लोगों से पानी स्टोर करके रखने की अपील की। जलकल विभाग को सभी ट्यूबवेल को शनिवार को चौबीसों घंटे चालू रखने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि लोगों को कम से कम असुविधा हो। जल निगम ने करीब 10 हजार से अधिक कनेक्शन विभिन्न इलाकों में दिए हैं।
Read More: Income Tax Raids on SP Leaders: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबियों के आवासों पर आयकर विभाग का छापा