होम / Weather: ठंड से ठिठुर रही यूपी, कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश का अलर्ट!

Weather: ठंड से ठिठुर रही यूपी, कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश का अलर्ट!

• LAST UPDATED : December 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: यूपी सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी के साथ ज़बरदस्त घने कहरे के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इसके अलावा सुबह के समय कोहरा भी देखने को मिल रहा है। लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, बहराइच आदि जिलों में विजिबिलिटी सिर्फ 25 मीटर रही, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा में तो विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई थी। बरेली में 25 मीटर और झांसी में मात्र 50 मीटर ही विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई।

बारिश की है संभावना

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर से दो जनवरी के बीच हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश होने की वजह से भारी ठंड में तापमान के और गिरने की संभावना है।

छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने बताया है कि 30 दिसंबर की सुबह तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घने से घना कोहरा देखने को मिलने वाला है।

मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और हल्की बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भी बर्फीली हवाएं चल रही हैं।

 

ये भी पढ़ें-Bharat Nyay Yatra: जारी हुआ भारत न्याय यात्रा का रूट, पिछली यात्रा में…

Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा छेत्र में दूर दूर तक नहीं…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox