इंडिया न्यूज, हरदोई (UP in Crime) : हरदोई में सौतेले बच्चों को रखने को लेकर दंपति में झगड़ा हो गया। इससे नाराज पत्नी ने कमरे में दुपट्टा से फंदा लगाकर जान दे दी। पति ने पत्नी का शव लटका देखा तो उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। तनाव के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
कोर्रिया निवासी मोहित सिंह 36 वर्ष परिवहन निगम में संविदा पर चालक था। उसकी पहली पत्नी पूजा की दो साल पहले मौत हो गई। पहली पत्नी का एक चार वर्ष का बेटा शिवा और दो वर्ष की बेटी सृष्टि है। बच्चों के बेहतर भरण पोषण के लिए एक वर्ष पहले मोहित ने महरेपुर निवासी अंजलि के साथ शादी कर ली।
पड़ोसियों ने बताया कि दोनों बच्चों को लेकर मोहित और अंजलि के बीच आए दिन घरेलू कलह होती थी। शनिवार देर रात जब वह ड्यूटी से लौटा तो अंजलि ने दोनों बच्चों के साथ रहने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में काफी कहासुनी हुई। इससे नाराज होकर उसने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी।
पत्नी का शव लटका देख मोहित ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी।
बच्चों के जोर-जोर से रोने से पड़ोसी पहुंच गए। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस और अंजलि के मायके वाले वाले पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में काफी बवाल किया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि घटना की जानकारी पर मृतका अंजलि का भाई अरुण सिंह साथियों के साथ रात में ही पहुंचा। जहां अरुण और उसके साथियों ने पुलिस की मौजूदगी में पड़ोसियों से उनके घरों में घुसकर मारपीट की। इससे तनाव हो गया। सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी और एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने मोहित के घर के आसपास पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेंः एटा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पति ने कक्षा एक की छात्रा से किया दुष्कर्म
यह भी पढ़ेंः अब मरीजों को 48 घंटे मिलेगा नि:शुल्क इलाज, तीन हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च
यह भी पढ़ेंः सावन में निकले शिव : 200 साल पुराने पीपल के पेड़ के नीचे मिले पांच शिवलिंग, पूजा कर रहे लोग
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य का जाना स्वास्थ्य, 15 मिनट तक रुके
Connect With Us : Twitter | Facebook