होम / Why Protest Against Modi-Yogi in Bareilly : बरेली में मोदी-योगी का विरोध क्यों, सपा नेता ने तस्वीर पर क्यों पोती कालिख

Why Protest Against Modi-Yogi in Bareilly : बरेली में मोदी-योगी का विरोध क्यों, सपा नेता ने तस्वीर पर क्यों पोती कालिख

• LAST UPDATED : January 15, 2022

इंडिया न्यूज, बरेली।

Why Protest Against Modi-Yogi in Bareilly : बरेली (Bareilly) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अताउर्रहमान समेत कई लोगों के खिलाफ पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों पर कालिख पोतने और गाली देने के आरोप में मामले दर्ज हुआ है। सतीश राठौर ने थाने में लिखाई रपट में कहा है कि शीशगढ़ रोड स्थित नारायण नगला चौराहे पर सरकार द्वारा एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें पीएम और सीएम की फोटो लगी है। (Why Protest Against Modi-Yogi in Bareilly)

इस बोर्ड पर सांसदों और विधायकों के नाम भी लिखे हैं। जिस पर आरोपियों ने कालिख पोत दी। सतीश ने आरोप लगाया है कि एसपी नेता अताउर्रहमान के उकसाने पर नबी अहमद, उनके बेटे नफीस ने अपने 8-10 साथियों के साथ मिलकर पीएम-सीएम की तस्वीरों पर कालिख पोती है। साथ ही उन्होंने बोर्ड पर अभद्र टिप्पणी भी लिखी है।

राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और धमकी दी (Why Protest Against Modi-Yogi in Bareilly)

सतीश का कहना है कि आरोपियों ने कटर की मदद से बोर्ड के टिन को भी काटा और इससे राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान हुआ है। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने लोगों ने उन्हें धमकी दी और अवैध हथियार से धमकाया। इस घटना का वीडियो बनाया गया है और आरोपियों ने इसको लेकर भी धमकी दी। (Why Protest Against Modi-Yogi in Bareilly)

फिलहाल इस मामले में सतीश राठौर की ओर से अतउर्रहमान, नारायण नगला के प्रधान नबी अहमद और उनके बेटे नफीस और 8-10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं एसपी नेता अताउर्रहमान ने आरोप लगाया है कि यह मामला पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह के इशारे पर दर्ज किया गया और इसके पीछे विपक्षी नेताओं का हाथ है। सपा के कार्यालय में भीड़ एकत्रित करने और चुनाव आयोग के नियमों को दरकिनार करने के लिए पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

(Why Protest Against Modi-Yogi in Bareilly)

Also Raed : What is UP Mein Sab Ba : योगी आदित्यनाथ ने रिलीज किया ‘यूपी में सब बा’, सांसद रवि किशन ने बनाया है रैप सॉन्ग

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox