इंडिया न्यूज, गाजीपुर:
Wife beat her with slippers एक शादी शुदा दुकानदार को इश्क हो गया। इस बात की जानकारी पत्नी को हुई तो इन दोनों में अनबन रहने लगी पर पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। एक दिन पत्नी को जानकारी मिली कि उसका पति दुकान पर ही अपनी प्रेमिका से इश्क लड़ा रहा है। पत्नी तेजी से दुकान पहुंची और उसने चप्पल उतार कर पति को पीटना शुरू कर दिया। दुकान के बाहर भीड़ लग गई। इस बीच प्रेमिका पत्नी के रौद्र रूप को देख कर चुपचाप निकल गई।
गाजीपुर जिले के नंदगंज स्थानीय बाजार में पति को प्रेमिका के साथ देखकर पत्नी का पारा चढ़ गया। गुस्से में उसने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। यह देख आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौका पाते ही प्रेमिका मौके से फरार हो गई। पत्नी का गुस्सा इस पर भी शांत नहीं हुआ तो वह धमकी देते हुए घर पर आकर देख लेने की धौंस देकर बाद में चली गई। वहीं क्षेत्र में दुकानदार की पत्नी के हाथों चप्पलों से कुटाई की घटना चर्चा में रही।
Also Read : एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले, झोपड़ी में आग लगने से हुआ हादसा 7 People of the Same Family Burnt Alive