इंडिया न्यूज, वाराणसी।
Winds Increased Melting : पहाड़ों से आने वाली नम हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। सुबह धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। रविवार रात से शुरू कोहरे का असर सोमवार की सुबह तक दिखा। दोपहर में थोड़ी धूप निकली लेकिन वह भी बेअसर रही। दो-तीन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसके बाद पांच जनवरी से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और नम हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार है। इससे तापमान में भी गिरावट हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पांच जनवरी से फिर मौसम में बदलाव होगा। इसमें वाराणसी और आसपास के जिलों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने के आसार है। सोमवार को अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.8 रहा। बढ़ती ठंड का असर अब आम जन जीवन पर पड़ने लगा है।
(Winds Increased Melting)