इंडिया न्यूज, गोंडा।
रविवार की सुबह गोंडा-बस्ती रेल प्रखंड पर स्थित गेट नंबर 251/ B2 पर एक 30 वर्षीय महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। स्टेशन मास्टर मोतीगंज नितिन मद्धेशिया ने बताया कि कीमैन यूनुस द्वारा सुबह 5 बजे सूचना मिली कि स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला व दो बच्चों की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर मोतीगंज ने आरपीएफ, जीआरपी गोंडा, मनकापुर वा मोतीगंज पुलिस को सूचना दी।
जीआरपी गोंडा के प्रभारी निरीक्षक एम पी चतुर्वेदी आरपीएफ इंस्पेक्टर उदयराज, प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को रेलवे ट्रैक से बाहर करवाया। बाद में सोठिया गांव निवासी मृतका के जेठ रामनाथ यादव ने अपने भाई की पत्नी व बच्चों के रूप में पहचान की। घटना के पीछे परिवारिक कलह बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी गोंडा एम पी चतुर्वेदी ने बताया कि मृतका की पहचान मोतीगंज थाना क्षेत्र के सोठिया गांव निवासी सुनीता (30) व बेटे आलोक (5) व बेटी अनिका (3) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः महंगाई की एक और मार, एलपीजी के दाम 100 रुपये से अधिक का इजाफा