Noida
इंडिया न्यूज, नोएडा (Uttar Pradesh): नोएडा में जगुआर कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवती मौत में नया मोड, निरीक्षण, साक्ष्यों व चश्मदीदों के बयान के आधार पर मुकदमा धारा 302 में तब्दील हो गई है।
पुलिस कर रही आरोपी को फिर से गिरफ्तार करने का प्रयास
नोएडा में तेज रफ्तार जगुआर कार की टक्कर से हुई 24 वर्षीय युवती की मौत के मामले में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर धारा 279/304ए/427 में दर्ज एफ.आई.आर को 302 में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने जमानत पर छोडे़ गये आरोपी को फिर से गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है। यह हादसा सेक्टर-96 स्थित सुपरटेक ई- स्क्वायर बिल्डिंग के सामने हुआ था। जब जगुआर कार चला रहे एक रईसजादे ने स्कूटी सवार महिला को रौंद कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
युवती निजी कंपनी में करती थी रिसेप्शनिस्ट का काम
थाना 39 में खड़ी वीआईपी नंबर (OR 04 Q 0001) वाली जगुआर कार सैमुअल एंड्रयू पेस्टर की है। सैमुअल फरीदाबाद के सेक्टर 77 में रहते है। यह अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के वीजा सेक्सन में मैनेजर पद पर तैनात है। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे सेक्टर-96 स्थित सुपरटेक ई-स्क्वायर बिल्डिंग के सामने स्कूटी सवार दीपिका त्रिपाठी को रौंद कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जो सेक्टर 96 में एक निजी कंपनी में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।
ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर रवि शंकर छवि ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण, साक्ष्यों व चश्मदीदों के बयान के आधार पर प्रकरण में 302 आईपीसी की वृद्धि की गई है। साथ ही एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी के 10 जिले में बनेगा एकीकृत न्यायालय परिसर, सुशासन में समय पर न्याय मिलना जरूरी- सीएम योगी