होम / सीतापुर में न्याय पाने के लिए डीएम के पैरों में गिरी महिला

सीतापुर में न्याय पाने के लिए डीएम के पैरों में गिरी महिला

• LAST UPDATED : July 7, 2022

इंडिया न्यूज, Sitapur news : सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश हैं कि पीड़ित को न्याय दिलाने में अधिकारी किसी प्रकार की हीलाहवाली न बरतें। इसके बावजूद लोगों को न्याय पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला जब न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही एक महिला डीएम के सिधौली तहसील  निरीक्षण के दौरान उनके पैरों में गिर गई। महिला को इस तरह देख अन्य अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। हालांकि डीएम ने तत्काल महिला को उठाकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

सिधौली तहसील का निरीक्षण करते पहुंचे थे डीएम

डीएम अनुज सिंह ने गुरुवार को सिधौली तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान ही पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध एक महिला डीएम के पैरों में गिर पड़ी और उसका दर्द आंसुओं के रूप में डीएम के सामने बहने लगा। महिला ने बताया कमलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरौरा कला की रहने वाली है। उसे ग्राम प्रधान द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है कि उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की गई। आरोप है कि पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने कमलापुर थाने पहुंची, लेकिन थाना प्रभारी ने उल्टा उसे ही डांट कर भगा दिया।

यह भी पढ़ेंः लखीमपुरी खीरी में बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत

तहसीलदार व नायब तहसीलदार को लगाई फटकार

तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार न्यायालय की काफी शिकायतें जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी। डीएम निरीक्षण के दौरान सीधे तहसीलदार न्यायालय पहुंचे। तहसीलदार न्यायालय में जिलाधिकारी अनुज सिंह काफी देर तक कागजों को उलटते पलटते रहे, तब तक मातहतों की सांसे गले में अटकी रही। उन्होंने तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह तथा नायब तहसीलदार सुरभि गौतम को लापरवाही को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को जमकर फटकार भी लगाई।

यह भी पढ़ेंः बेकाबू बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, 12 यात्री घायल

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox