Badaun
इंडिया न्यूज, बदायूं (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने बुधवार को जन्मे 9 पिल्लों को कथित तौर पर तालाब में फेंक दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बसई गांव की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से सभी पिल्लों के शव निकाले। इस मामले में आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिल्लों के शव को तालाब से निकाला
पुलिस के अनुसार बसई गांव में रहने वाले सूर्यकांत के घर में एक कुतिया ने 9 पिल्लों को जन्म दिया था। अधिकारियों ने बताया कि सूर्यकांत की पत्नी अनीता ने सुबह इन 9 पिल्लों को कथित तौर पर गांव के पास एक तालाब में फेंक दिया। जिससे पिल्लों की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पिल्लों के शव तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने पशु प्रेमी विभोर शर्मा की तहरीर पर महिला और उसके पति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा-429 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस खुद हुई बीमार, धक्का देते नजर आए तीमारदार, देखिए VIDEO