इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Yogi Government Promoted 27 IPS Officers: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात राज्य के 8 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) साइबर क्राइम के पद पर तैनात रामकुमार को वाराणसी जोन एडीजी का पद दिया गया है। वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण को लखनऊ जोन के एडीजी का पदभार दिया गया है। एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र को डीजी फायर सर्विस लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत को पुलिस महानिदेशक पावर कॉरपोरेशन का पद दिया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे एडीजी सुभाष चंद्र अब एडीजी साइबर क्राइम होंगे। एडीजी कार्मिक राजकुमार को एडीजी बरेली जोन के पद पर तैनाती मिली है। पुलिस महानिदेशक अग्निशमन सेवा आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन और सुधार विभाग का पद दिया गया है। एडीजीपी पीएसी अजय आनंद को एडीजी कार्मिकों बनाया गया है।
योगी सरकार ने 27 आईपीएस अफसरों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा दिया है और 10 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड भी दिया है। इसके लिए सीएम ने प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र को डीजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी नवीन अरोड़ा, मोहित अग्रवाल, जीके गोस्वामी और भजनी राम मीणा को आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोट किया है।
2004 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ प्रीतिंदर सिंह, लव कुमार और चंद्र प्रकाश-2 को डीआईजी से आईजी का प्रमोशन दिया गया है। 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी एसपी भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, सबराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव और रमेश को डीआईजी बनाया गया है। इसके बाद 2008 बैच के 13 एसपी जिनमें सुरेशराव आनंद कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन. कोलांची, सर्वेश कुमार राणा, श्रीपति मिश्रा, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशोर, विनोद कुमार मिश्रा, बालेंदु भूषण सिंह, देवेंद्र प्रताप नारायण पांडेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद भूषण पांडेय और राजीव मल्होत्रा को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
2009 बैच के 10 आईपीएमस अफसरों को केशव कुमार चौधरी, अजय कुमार सहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चौरसिया, शिवसंपी चन्नापा, दिनेश कुमार पी, मुनिराज जी, बबलू कुमार और संतोष कुमार सिंह को सेलेक्शन ग्रेड के वेतनमान पर प्रमोट किया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…