India News(इंडिया न्यूज़),Yogi Govt Pension Scheme: यूपी की योगी सरकार राज्य के सभी पात्र गरीब बुजुर्गों को पेंशन देने वाली है। ये सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों को इस बात के अदेश दिए गए हैं। बता दें कि ऑनलाइन पोर्टल के जारिए लोग इस पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य 56 लाख वृद्धों को योजना का लाभ पहुंचाना है।
यूपी में फिलहाल 52.77 लाख योजना के दायरे में वृद्धों को पेंशन दी जा रही है। इश योजना में गरीबी रेखा से नीचे जो वृद्धि जीवनयापन कर रहे हैं, उन्हें प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता देगी। शासन ने विबागीय अधिकारियों को विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर के माध्यम से बुजुर्गों को चिन्हित करने का आदेश दिया है। तय लक्ष्य से ज्यादा पात्र गरीब वृद्ध यदि मिलते है तो उन्हें प्रदेश सरकार लाभ देगी।
बता दें कि योगी सरकार राज्य में लगातार विकास की दिशा में कार्य कर रही है। कुछ दिन पहले ही सीएम योगी ने राज्य में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की थी। इस समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री योगी ने सख्त आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाएं अगर दिए गए समय पर पूरी नहीं हुई तो इसपर पेनाल्टी देनी पड़ेगी। यदि पेनाल्टी तीन बार से ज्यादा बार अधिक लगी तो ठेका लेने वाली फर्म को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि राज्य में एक साथ 13 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया जाएगा। सीएम योगी के आदेश दिए है कि आगामी सत्र से 13 नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिा शुरू हो, जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
ALSO READ:
विपक्षी सांसदों के निलंबन पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- पुरानी संसद में बस 1 कमरा बनाना चाहिए था
UP Crime: चाय बनाने में हुई देरी पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, धारीदार तलवार से कटी गर्दन!
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…