इंडिया न्यूज, वाराणसी।
योग गुरु बाबा रामदेव का एक दिवसीय योग शिविर पिंडरा तहसील के बरजीगांव में संपन्न हो गया। योग शिविर के आयोजन स्थल बनारस पब्लिक स्कूल के मैदान में योगाभ्यास के लिए रेला उमड़ा। भोर से ही लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे थे।
निःशुल्क एक दिवसीय योग शिविर सुबह पांच से करीब 10 बजे तक चला। बाबा रामदेव के मंच पर पहुंचते ही जोरदार नारों से उनका स्वागत हुआ। वहीं बाबा ने भी योग प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए अभिवादन किया। उन्होंने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, दंड बैठक, सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराना शुरू कर दिया।
इस दौरान पतंजलि भवन का भी शिलान्यास हुआ। योग के क्रियाओं की भी बाबा ने विधिवत जानकारी दी। इस अवसर पर योग गुरु ने कहा कि योग करने से मनुष्य के मन में अच्छे विचार आते हैं। इसलिए हर मनुष्य को प्रतिदिन योग करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः PM Modi की सभास्थल से 4 किमी दूर ब्लास्ट, चिल्ली गांव में हुई घटना, जांच में जुटीं एजेंसियां