इंडिया न्यूज, कानपुर: young man climbed on high tension line : कानपुर देहात बारा के नाथका पुरवा में हाईटेंशन लाइन के टावर एक युवक चढ़ा और वहीं फंस गया। उसे उस हाल में देख कर खुद पुलिस के लोग भी परेशान हो गए। करीब दो घंटें के संघर्ष के बाद उसे उतारा गया। नीचे उतरने पर उसने कुछ बेहद अहम और संगीन खुलासे किए।
बारा के नाथ का पुरवा गांव में हाईटेंशन लाइन के टावर पर बुधवार को एक युवक को चढ़ा देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। इस बीच ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी होते ही पुलिस टीम पहुंच गई और युवक को नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया। सबसे पहले पुलिस ने विद्युत अफसरों को सूचना देकर हाईटेंशन लाइन का करंट आपूर्ति बंद कराई।
हाईटेंशन टावर पर रबर रिंग के बीच बैठे युवक से नीचे उतरने का कहा गया तो नीचे आने को तैयार नहीं हुआ। इसपर पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम के एक सदस्य को सुरक्षात्मक तरीके से टावर पर चढ़ाकर युवक को नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा जा सका।
हाईटेंशन टावर से नीचे उतारा गया युवक कानपुर सचेंडी के धूलभूल गांव में रहने वाला चंद्रशेखर है। उसने बताया कि आसपास आबादी नहीं है, इसके चलते वह साथियों के साथ हाईटेंशन लाइन के टावर पर क्लंप चोरी करने के लिए चढ़ा था। टावर के बीच में चढ़ने के लिए सीढ़ीनुमा एंगल होते हैं, जिनसे वह ऊपर तक पहंचा। उसके साथ दो और साथी भी थे, जो फरार हो गए। पहलें करंट न होने के चलते वह ऊपर तार तक पहुंच गया लेकिन बाद में करंट का अहसास होते ही वह रबर लगे क्लंप पर बैठ गया ताकि बचा रहे।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर अदालत के फैसले पर ‘नाराजगी’, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बताया ‘निराशाजनक’
यह भी पढ़ेंः गृहणियों के लिए राहत की खबर, सरसो के तेल और रिफाइंड के दामों में कमी
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…