इंडिया न्यूज़, वाराणसी:
Young Man Got Married Without Divorcing His Wife: प्रदेश के वाराणसी में एक युवक ने अपनी पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली, जिसका पहली पत्नी के विरोध करने पर युवक ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस मामले में युवक और उसकी दूसरी पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत पार्वती नगर कॉलोनी की प्रीति पाल के अनुसार उसकी शादी जालपा देवी पियरी निवासी विवेक पाल से 23 नवंबर 2011 को हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालो ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट कर भगा दिया गया था। इस संबंध में मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। हाल ही में प्रीति को पता चला कि तलाक दिए बगैर ही विवेक ने 11 दिसंबर 2021 को चंदौली जिले के सकलडीहा स्थित कालीजी मंदिर में दूसरी शादी कर ली है। पति की दूसरी शादी का विरोध करने पर पति विवेक और उसकी दूसरी पत्नी श्रद्धा ने उसके साथ फोन कर गालीगलौज की और उसे जान से मरने की धमकी देने लगे।
प्रीति पाल की थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, धमकी के बाद भी वह पति की दूसरी शादी का लगातार विरोध करती रही। जिसके बाद उसका पति विवेक, श्रद्धा व उसके मां-बाप और उसका चाचा पार्वती नगर स्थित उसके घर आए। जहां विवेक पाल ने उसे जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाते हुए कहा कि जब यह नहीं रहेगी तो मुकदमा और समस्या दोनों खत्म हो जाएगी।
उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग उसके घर की तरफ दौड़े तो पांचों लोग भाग निकले। इस संबंध में कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर विवेक पाल, श्रद्धा पाल, गिरजा देवी, विवेक कुमार पाल और प्रदीप पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुकदमे की जांच शुरू कर दी गई है।
Read More: Yogi gave Confidence to Women : योगी ने महिलाओं को दिया भरोसा, आधी आबादी के लिए काम कर रही सरकार
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…