इंडिया न्यूज, मथुरा :
मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात गांव बठैनकलां में सीवर टैंक की सफाई करने उतरे युवक की मौत हो गई। पुत्र को बचाने टैंक में उतरे पिता की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत का कारण जहरीली गैस के कारण दम घुटना बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
गांव बठैनकलां में चंचल और मुकेश के मकान में बने सीवर टैंक की सफाई होनी थी। चंचल ने गांव के रहने वाले वाल्मीकि समाज के सुरेंद्र और उसके पुत्र ऋतिक को सफाई कराने के लिए बुलाया था। मंगलवार की रात सुरेंद्र ने अपने पुत्र ऋतिक को सफाई कराने के लिए सीवर टैंक में उतार दिया।
यह भी पढ़ेंः डंपर-टेंपो में भिड़ंत में तीन की मौत, तीन गंभीर
बताया जा रहा है कि टैंक छोटा होने के कारण ऋतिक उसमें फंस गया और जहरीली गैस से उसका दम घुट गया। ऋतिक के टैंक में फंसने के बाद उसकी मदद को पिता सुरेंद्र भी उतर गया तो उसका भी दम घुटने लगा। इससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में रहने वाले वाल्मीकि समाज के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
समाज के लोग टैंक के अंदर फंसे पिता-पुत्र को निकालने में जुट गए। घटना के बाद मकान स्वामी चंचल और मुकेश भाग गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद टैंक में फंसे पिता-पुत्र को बाहर निकाला। तब तक ऋतिक की मौत हो चुकी थी। उसका पिता बेहोश था।
यह भी पढ़ेंः खेत में सो रहे किसान की हत्या, खून से लथपथ मिला शव
Connect With Us : Twitter Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…