इंडिया न्यूज, इटावा : Youth Jumped to Death in Saifai Medical Collage इटावा सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में अपनी मां का इलाज कराने आए बेटे ने दूसरी मंजिल (second floor) से कूदकर आत्महत्या (suicide) कर ली। इससे सभी लोग सन्न रह गए। युवक के जान देने का कारण नहीं पता चल सकता है।
मैनपुरी के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित रघुराजपुरी निवासी विजय पाल का 42 वर्षीय पुत्र राघवेंद्र है। उसने 72 वर्षीय मां बीटन देवी को किडनी की समस्या पर उन्हें आठ अप्रैल को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने इमरजेंसी ट्रामा सेंटर के दूसरे नंबर फ्लोर पर बने आईसीयू वार्ड में बेड नंबर 10 पर उसकी मां को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। राघवेंद्र मां की देखरेख के लिए लगातार यहीं पर रुका था।
Also Read : साली को ससुराल छोड़ने गए युवक शव मिला
राघवेंद्र ने बुधवार सुबह चार बजे अज्ञात कारणों के चलते इमरजेंसी ट्रामा सेंटर बिल्डिंग से निकले पुल के रास्ते और ओपीडी की दूसरी मंजिल लिफ्ट नंबर 9,10 के सामने लगी ग्रिल से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक, पीजीआई चौकी प्रभारी केके यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
Also Read : किसान का शव गांव के बाहर टुकड़ों में मिला, एक दिन पहले खेत से हुआ था लापता
Connect With Us : Twitter Facebook